कुछ-कुछ होता है' के बारे में ये 5 बातें आप नहीं जानते होंगे



शाहरुख-काजोल-रानी स्टारर 'कुछ-कुछ होता है' आज ही के दिन 1998 में रिलीज हुई थी. आज इसके रिलीज के 18 साल हो गए हैं. ये फिल्म यंगस्टर्स को बहुत पसंद आई थी. हम इस फिल्म से जुड़े 5 बातें आपको बता रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होंगी.
1. ये तो शायद सब जानते होंगे कि करण जौहर फिल्म में अमन के रोल के लिए सैफ अली खान को कास्ट करना चाहते थे लेकिन क्या आपको ये पता है कि करण ने इस रोल के लिए चंद्रचूड़ सिंह को भी अप्रोच किया था. ये खुलासा करण ने #NoFilterNeha में किया है.
2.करण ने पहले फिल्म की कहानी लिखी थी जिसमें कॉलेज के स्टड को टॉमब्वॉय से प्यार हो जाता है लेकिन वो


इस कहानी से खुश नहीं थे. फिर उन्होंने लिखा कैसे एक बेटी अपने पिता को उसके पहले प्यार से मिलाने की कोशिश करती है. बाद में करण ने इन दोनों कहानियों को मिला दिया.
3. काजोल से पहले अंजली का रोल जूही चावला को दिया गया था. टीना का रोल रानी को मिलने से पहले ट्विंकल खन्ना, तब्बू, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था.
4. यह फिल्म आर्ची कॉमिक्स पर आधारित थी. शाहरुख इसमें आर्ची थे, काजोल बैटी और रानी वेरोनिका थीं. अनुपम खेर का किरदार मिस्टर वेदरबी पर आधारित था, जो रिवरडेल हाई स्कूल के प्रिंसिपल थे.

5. फिल्म का टाइटल जुगल हंसराज ने दिया था लेकिन यह टाइटल जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के गाने लिखने से मना कर दिया था.




Subscribe to receive free email updates: