??? ?? ????? ????, ??????, ????, ????? ???? ?? ??????? ?????????? ???? ????? ????? ?? ?? ?? ???????? ????? ?? ????????? ??? ????











देश के मशहूर शायर, गीतकार, लेखक, पटकथा लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता श्री जावेद अख्तर जी का आज आकाशवाणी भोपाल के स्टूडियोज में आगमन हुआ । विविध भारती, भोपाल पर तैयार, प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से इन दिनों प्रसारित किये जा रहे, म.प्र. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के प्रायोजित कार्यक्रम "सुनो कहानी" के सन्दर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बगैर कहानी के ये दुनिया इतनी रंगीन नही होती । विविध भारती के लिए इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का अवसर पाकर गौरवान्वित हूँ । जावेद अख्तर जी के आगमन पर उनके साथ की कुछ बोलती तस्वीरें........!!!

स्त्रोत :- श्री. कृष्णा पाल सिंघजी के फेसबुक अकाउंट से। 

Subscribe to receive free email updates: