??????? ?? ????? ???? ??????? ???????? ???? ?? ..

रामनवमी यानि भगवान राम जन्मोत्सव के अवसर पर अयोध्या के कनक भवन में आयोजित होने वाले आयोजन का विशेष सजीव प्रसारण आकाशवाणी लखनउ द्वारा किया जाएगा । यह प्रसारण आज 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आकाशवाणी लखनऊ के प्रायमरी चैनल से किया जाएगा जिसे एफ एम रेनबो चैनल के साथ ही उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड के सभी आकाशवाणी केन्द्र प्रसारित करेंगे । कनक भवन से इस सजीव प्रसारण को श्रोताओं तक पंहुचायेंगे कमेंटेटर सर्वश्री अनुपम पाठक, संजय पाण्डे और डॉ. हरी प्रसाद दुबे । ब्लॉग रिपोर्ट — Praveen Nagdive, ARU AIR MUMBAI

Subscribe to receive free email updates: