आकाशवाणी रिक्रिएशन क्लब भोपाल द्वारा विगत 17 जनवरी, 2018 से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, वॉलीबाल, कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं हैं, जिनमें से वॉलीबाल प्रतियोगिता को छोड़कर शेष सभी प्रतियोगिताएं महिला एवं पुरूष वर्ग हेतु अलग-अलग खेली जा रहीं हैं। प्रतियोगिताओं में आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्यक्षेत्र-2 में कार्यरत अधिकारी और कार्मिक हिस्सा ले रहे हैं।
इस त्रिदिवसीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ कल 17 जनवरी, 2018 को प्रातः आकाशवाणी भोपाल के उप निदेशक अभियांत्रिकी/केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आकाशवाणी रिक्रिएशन क्लब के सचिव श्री पुरुषोत्तम श्रीवास, कोषाध्यक्ष श्रीमती विजी अशोक आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री सत्येन्द्र पाल सिंह के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती तथा बड़ी संख्या में तीनों ही कार्यालयों के अधिकारीगण/कार्मिक व क्लब के सदस्यगण मौज़ूद थे।
इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि, आकाशवाणी रिक्रिएशन क्लब भोपाल अपनी सक्रिय भूमिका से क्लब के सदस्यों के कल्याण और विभिन्न गतिविधियों के द्वारा एक पारिवारिक वातावरण दे रहा है। श्री श्रीवास्तव ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों/कार्मिकों को बधाई देते हुए विजयी होने के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
इन प्रतियोगिताओं के अंतिम परिणाम घोषित होने के पश्चात्, विजयी प्रतियोगियों को आगामी 23 जनवरी, 2018 को प्रातः 11.00 बजे आयोजित ''पुरस्कार वितरण समारोह'' में, पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। क्लब की ओर से इस अवसर पर 23 जनवरी, 2018 को ही एक पारिवारिक दोपहर भोज का आयोजन भी किया जा रहा है।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे