??? ???? ??????? ???? ?? ???? ?? ???????? ??????? ??? ?????????? ?????? ?? ?????





12 नवम्बर को देश भर में लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया गया। इसी दिन अर्थात 12 नवंबर 1947 को महात्मा गांधी आकाशवाणी के स्टूडियो आये थे। इस दिन को तत्कालीन जनसंचार जगत ने एक अभूतपूर्व आयाम बताया और इसी पुनीत स्मृति को समस्त देश में याद किया जाता है।

लोक सेवा प्रसारण दिवस के अवसर पर आकाशवाणी दिल्‍ली में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन। इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO श्री शशि शेखर वेम्पत्ति और आकाशवाणी के महानिदेशक श्री फय्याज शहरयार की उपस्थिति में संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के आयोजन में आकाशवाणी ओर जन प्रसार की सहभागिता रही। कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भी मधुर गान से सभी श्रोताओं को हर्षित किया।

Source  :  Akashvani Delhi

Subscribe to receive free email updates: