उस्ताद राहत अली की स्मृति में संगीत की महफ़िल 'याद ए राहत' सजी




आकाशवाणी गोरखपुर के संगीत संयोजक और देश के मशहूर गायक कलाकार मरहूम उस्ताद राहत अली खां साहब को उनके जन्मदिन 2फरवरी के मद्देनजर याद करते हुए30जनवरी की शाम उनके सम्मान में संगीत की एक शानदार महफ़िल सजी।गोरखपुर में याद ए राहत नाम से सम्पन्न इस आयोजन में उनकी संगीतबद्ध रचनाओं को कलाकारों ने अपने अपने स्वर में पेश किया।

आज ही के दिन वर्ष 1945 में एक मामूली से दिखने वाले बालक ने लखनऊ के पुराने मुहल्ले चौक में आकाशवाणी लखनऊ के सारंगी वादक जनाब हुसैन बख़्श के घर जन्म लिया था जिसे आगे चलकर दुनियां ने उस्ताद राहत अली के नाम से जाना ।राहत के संगीत ने लगभग तीन दशक तक संगीत की दुनियां को रौशन किया था।

स्त्रोत-दैनिक अमर उजाला, गोरखपुर
रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ
ईमेल- darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: