प्रसार भारती परिवार के आकाशवाणी से सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी और ब्लाग के नियमित लेखक श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी के सैन्य पुत्र लेफ्टिनेंट यश आदित्य के शहादत की बारहवीं वर्षगांठ पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर मोती नगर लखनऊ के दयानंद बाल सदन के निराश्रित बच्चों को परिजनों की ओर से भोजन कराया गया ।
ज्ञातव्य है कि लेफ्टिनेंट यश आदित्य ने एयरफोर्स स्कूल गोरखपुर से वर्ष 2000 में हाईस्कूल टाप किया था और वर्ष 2002 में सिटी माटेसरी स्कूल,महानगर, लखनऊ से इंटर करने के बाद उनका एन.डी.ए.में चयन हो गया था।उन्हें 10जून2006को भारतीय सेना में कमीशन मिला और 7मैकेनाइज्ड इंफैंट्री(1डोगरा)के साथ वे लेफ्टिनेंट के रुप में लेह में नियुक्त हुए।आन ड्यूटी उनकी एक दुर्घटना में 5सितंबर को मात्र 22वर्ष की उम्र में शहादत हो गई ।
भारतीय सेना ने उनके सम्मान में एक ट्रेनिंग एरिया,बच्चों का पार्क,"प्रणाम पर्यटन" पत्रिका ने अपने हर अंक में चित्र पहचानो प्रतियोगिता, लखनऊ नगर निगम ने उनके आवास की सड़क का उनके नाम से नामकरण भी किया है।
उनके बारे में वरिष्ठ साहित्यकार डा.हरि प्रसाद दुबे ने "लेफ्टिनेंट यश की लोकयात्रा" नामक एक पुस्तक भी लिखी है।
प्रसार भारती परिवार की ओर से लेफ्टिनेंट यश आदित्य को श्रद्धांजलि !
रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।