आकाशवाणी सातारा केंद्र की आज 13 नवम्बर को 28वां स्थापना दिवस


आकाशवाणी सातारा केन्द्र आज 13 नवम्बर को अपनी 28वां स्थापना दिवस मना रही है । आप विदित हो कि आकाशवाणी सातारा केन्द्र की स्थापना 13 नवम्बर 1992 को हुई थी |

6 किलोवाट के इस एफएम केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 103.1 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं | सातारा केन्द्र में इंजीनियरिंग हेड श्रीमती संध्या रत्नापारखी जी (सहायक निदेशक, अभियान्त्रिकी) व प्रोग्राम हेड के रूप में श्री गोविन्द मोकाशी जी (कार्यक्रम अधिशासी) कार्यरत हैं । असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर श्री नितिन चावरे जी, तथा कार्यक्रम अधिशासी के पद पर श्री सचिन प्रभुणे जी व श्री किशोर खड़कीकार जी वहीं लायब्रेरीयन के पद पर श्री कमलाकर नवकार जी कार्यरत हैं ।

बहरहाल, आज केन्द्र के आज 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसार भारती परिवार की ओर से आकाशवाणी सातारा परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!

स्त्रोत :- श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुव जी के फेसबुक अकाउंट से. 
द्वारा अग्रेषित :- श्री. नितिन चावरे , सहायक अभियंता, आकाशवाणी सातारा

Subscribe to receive free email updates: