डीडी यूपी पर 'जान भी जहान भी' कार्यक्रम आज से



लॉकडाउन में 'जान भी जहान भी' शीर्षक कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन यूपी पर किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रस्तुति और संचालन करने वाली रमा अरुण त्रिवेदी ने बताया कि 20 अप्रैल से हर रोज कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 और शाम को 7 बजे होगा।

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और उनके प्रोत्साहन के साथ ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए डीडीयूपी एक नया कार्यक्रम लेकर आ रहा है। रमा अरुण त्रिवेदी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कलाकार भी घर पर रहकर कर रहे हैं। ऐसे में डीडीयूपी कलाकारों और अन्य विशिष्ट विभूतियों से दर्शकों को रूबरू करवाएगा। सभी कलाकार और हस्तियां अपने घरों में रहते हुए प्रस्तुतियां और अपने संदेश देंगे, जिन्हें संयोजित और सम्पादित करके दर्शकों तक दूरदर्शन लखनऊ पहुंचाएगा। कार्यक्रम की परिकल्पना और सम्पादन अनुराग पाण्डेय ने किया है। वहीं, शीर्षक गीत-संगीत और स्वर अनिल त्रिपाठी ने दिया है।


स्रोत:-https://ift.tt/2XRgVuf

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :