विविध भारती के पूर्व सीनियर एनाउंसर कमल शर्मा को मिला इंडिया वॉयस फेस्ट अवार्ड्स


आकाशवाणी की विविध भारती सेवा के पूर्व सीनियर एनाउंसर कमल शर्मा को इंडिया वॉयस फेस्ट अवार्ड्स देने की घोषणा की गयी है. मुंबई की Sugar Mediaz के बैनर तले 6 दिसंबर-12 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता के लिये विभिन्न केटेगरी में लोगों ने अपनी इंट्री ऑनलाइन रजिस्टर की थी.

इंडिया वॉयस फेस्ट अवार्ड्स, वॉयस आर्टिस्ट के शिल्प में उत्कृष्टता के लिए समर्पित भारत का एकमात्र पुरस्कार है. इसमें फिल्म, टेलीविजन, एफ रेडियो में अपनी आवाज का कमाल दिखाने वाले कलाकार शामिल होते हैं. इनमें एनाउंसर, डबिंग आर्टिस्ट तथा विज्ञापनों में वायस ओवर करनेवाले कलाकार शामिल होते हैं.

आवाज की दुनिया में काम करनेवाले कलाकारों को सम्मानित करनेवाले भारत में अपने तरह के पहले इस अवार्डस का कंसेप्ट दर्पण मेहता का है. दर्पण मेहता खुद भी नामी वॉयस आर्टिस्ट हैं. 2019 में इन पुरस्कारों के पहले संस्करण में देश भर के आवाज की दुनिया के नामी कलाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.

स्रोत: - https://ift.tt/3qTp65n 

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर

Subscribe to receive free email updates: