?? ?????? ??????? ?? 126 ??? ?????- ???????? ??????







आज दिनांक 14 अप्रैल 2017 को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 126 वीं जयंती को आकाशवाणी वडोदरा में उत्साहपूर्वक मनाया गाया । इस समारोह में श्रीमती मनीषा वकील, विधायक, बड़ौदा सिटी को आमंत्रित किया गया । कार्यालय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सिंघवी के स्वागत भाषण के उपरान्त मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती मनीषाजी ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए आंबेडकरजी के आदर्शों की आज के संदर्भ में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रकट किए । समारोह में उपस्थित सेवानिवृत सहायक निदेशक (का.) श्री महेन्द्र व्यास, श्रीमती झंखना मुन्शी, का. नि. और श्री एन. ए. वाला, सहायक आदि सभी लोगों ने आंबेडकरजी के सिद्धांतो पर प्रकाश डाला । अल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

द्वारा योगदान :- श्री. के.के चौरे, अभियांत्रिकी सहायक, आकाशवाणी वडोदरा,kkc1367@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: