'?????????? ?? ??? ??? ?? ?? ??? ??? ??. ?????? ???????'

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 126वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आकाशवाणी के सभागार में संगोष्ठी हुई। इस अवसर पर केंद्र निदेशक पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को तीन बातें सिखाईं हैं, जिनका अनुसरण आज भी प्रत्येक घर, कार्यक्षेत्र, यहां तक की सत्ता परिवतर्न के बाद भी हर सरकार करती है। उनकी तीन सीख में हैं शिक्षित बनो, संघर्ष करो और सेवा करो। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ हुई। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रही पुनीता अवस्थी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डॉ. विद्युत सेवा आयोग के अधिक्षण अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि आज के युग में पहले से ज्यादा अंबेडकर प्रांसगिक हो गए हैं। उन्होंने बेरोजगारी और भविष्य को लेकर जो अनिश्चिता जाहिर की है और उससे उबरने के लिए जो मार्ग दिखाया है उसका अनुसरण कर युवा पीढ़ी को कठिनाईयों से उबरने में साहयता मिल रही है। इस अवसर नेशनल पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नीरजा सिंह, बीबीएयू के नंदकिशोर मौर्य, एलयू के वरूण छाछर, तारा चन्द्रा, नूतन, दिपेया कटियार समेत कई लोग शामिल हुए।

स्रोत :- http://ift.tt/2oAls2l
द्वारा अग्रेषित :- श्री. झावेंद्र ध्रुव,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: