???? ????????? ?? ??? ???? ????????, ????? ??? ???? ????? ???????????



संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें आकाशवाणी की ओर से मंच प्रदान किया जाएगा। आकाशवाणी की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर संगीत प्रतियोगिता कराई जा रही है। दो चरणों में होने वाली प्रतियोगिता हर केंद्र पर होगी। हिंदुस्तानी संगीत का फाइनल दिल्ली केंद्र पर और कर्नाटक संगीत का फाइनल चेन्नई केंद्र पर होगा।

आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख आनंद देव सिंह ने बताया कि 30 जून को 16 से 24 साल के आयु वाले कलाकार भाग ले सकते हैं। संगीत प्रतियोगिता के गायन में शास्त्रीय, सुगम, लोकसंगीत और उपशास्त्रीय संगीत, हिंदुस्तानी संगीत तथा वादन में शास्त्री, सुगम, लोक संगीत हिंदुस्तानी और कर्नाटक संगीत में होगी। इसके अलावा लोक वाद्य और वृंदागन (कोरस ) भी होगा। बताया कि केंद्र स्तर पर 10 से 28 जुलाई के बीच प्रारंभिक प्रतियोगिता होगी, इसमें विजेताओं की रिकार्डिंग फाइनल प्रतियोगिता के लिए की जाएगी। संबंधित कलाकार नजदीकी आकाशवाणी केंद्र से नौ जून तक आवेदन कर सकते हैं।


Source and Credit :- http://ift.tt/2r00dFY

Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk & SOCIAL MEDIA, Prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: