???? ?? ?????? ???? ??? ????????? ????? ??????


सरगमसंस्था ने रविवार को श्यामली कॉलोनी के इस्पात क्लब में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया। आकाशवाणी के कलाकार श्यामा प्रसाद नियोगी के दर्जनों स्टूडेंट्स ने चार ग्रुप में राग की बंदिशें सुनाईं। ग्रुप के सभी कलाकार संगीत विशेषज्ञ और अनुभवी कलाकार हैं। स्वाति सरकार के निर्देशन में सुजाता मजूमदार, रिंकू बनर्जी, मानस बनर्जी, गोकुल मोहता, कोमल, गार्गी मजूमदार, यश, चैताली, तिथि घोष, पारोमिता चौधरी, मानस मुखर्जी, सुदिप्ता चक्रवर्ती, ऋषि राज, सुदेष्णा चौधरी और सोहिनी राय ने सरस्वती वंदना, कर वीणा धबलंबरा... से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छंदा दत्ता के निर्देशन में दीपतांशु, अन्वेषा, श्रुतिका, शौर्या, अशिता, श्रेया धमोरकर, परिधि, नव्या, धृति, सान्निध्य और शिवम ने भूपाली राग पर नमन कराता चतुरा श्री गुरु चरण... गाया। राग बागेश्री में केया सेन, पल्लब चक्रवर्ती, निवेदिता, सुदिप्ता बॉल, नंदिता पाल, रूमा गुहा, नम्रता ऋतु, श्रद्धा, मंदिरा, प्रेमांकुर राय, मुनमुन घोष, और अरुणाभ सेन ने विनती सुनो मेरी... बंदिश सुनाया।

बिहाग राग में प्यारा-प्यारी अंखियां राधे की मन... बंदिश पर द्रुत लय छंदा दत्ता, देबारति गुहा, साजी दत्ता शर्मा, शक्तिवीर सिंह, श्रेया बोस, सुमित दत्ता, लिपिका दत्ता, श्रेया वशिष्ठ, शिवांगी वशिष्ठ, लिपि बोस, त्रिपाली ताह, कंकोना राय, शर्मिष्ठा और गुनगुन साहा ने सुनाए। अंत में विष्णुपुर घराना के संगीत गुरु श्यामा प्रसाद नियोगी ने गोरख कल्याण राग पर विलंबित लय एवं द्रुत लय पर बंदिश सुनाई। डेढ़ घंटा तक उन्होंने कई राग पर तान, आलाप, तराना, ठुमरी आदि सुनाए। जय जयंती राग पर बंदिश के साथ कार्यक्रम का समापन किया। उनके साथ हारमोनियम पर सुदिप्तो बॉल और तानपुरा पर तिथि घोष और नंदिता पाल ने संगत किया। कंचन दत्ता और रिंकू बनर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस्पात क्लब में स्रोताओं ने लिया तान, आलाप, तराना ठुमरी का आनंद। 


Source and Credit :- http://ift.tt/2pxwZgE

Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk & SOCIAL MEDIAprasarbharati.newsdesk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: