आकाश ये अशोक चौगले ,तकनीशियन आकाशवाणी पुणे, इनके एकलौते पुत्र है। आकाश ने पुणे युनिवर्सिटी से कंप्यूटर सायन्स( BCS)से बैचलर डिग्री हासिल की और वे M.S. करनेके लिए जर्मनी के सैक्सोनी स्टेट के चेम्नित्ज़ (CHEMNITZ) स्थित टेक्निकल युनिवर्सिटीमें दाखिल हुए। आकाश वेब इंजीनियरिंग इस विषय में M.S.करने जा रहे है। आकाश का रिश्ता सिर्फ पुस्तकोंसे ही नहीं है ,वे एक अच्छे किकेटर भी है। वे एक तेज गेंदबाज भी है। आकाश ने अंडर १६ में खेले जाने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखाया है।
आकाश को प्रसार भारती परिवार की ओरसे हार्दिक बधाईया और भविष्य में वे ऐसे ही अपने परिवार का नाम रोशन करे इसके लिए शुभकामना देते है।
Prasar Bharati parivar wishes him a bright future ahead and congratulates him and his parents for this achievement.
Source : Abdulrajak Hebbalkar
Any PB Parivar member can mail such details ( brief matter and photo) regarding children of AIR & DD employees at pbparivar@gmail.com for possible publication on GEN-NEXT on PB parivar Blog.