भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 22 अक्टूबर, 2017 को वडोदरा में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडीपीएल क्षमता विस्तार और पीवीपीएल विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया। परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 1879 करोड़ रूपये है जिसमें से 1769 करोड़ रूपये गुजरात राज्य में निवेश की जाएगी।परियोजना के जून 2020 तक पूरी होने की संभावना है।
एचपीसीएल की इस पाइपलाइन परियोजना से गुजरात, पूर्वी महाराष्ट्र और मध्य भारत के अन्य भागों में पेट्रोल, डीजल आदि की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुलभ हो सकेगी। इससेइन क्षेत्रों में पेट्रोलियम उत्पादों का सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल औरकिफ़ायती परिवहन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस परियोजना के निर्माण के दौरान लगभग 1200 व्यक्तियों को तथा परिचालन और रखरखाव के दौरान लगभग 300 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से रोजगारउपलब्ध होगा।
इस परियोजना में वर्तमान मुंद्रा दिल्ली पाइपलाइन का 5 से 8 एमएमटीपीए तक क्षमता विस्तार शामिल है जिसे गुजरात के बछौ, पालनपुर और राजस्थान में पिंडवाडा में अतिरिक्त बूस्टर पंप स्टेशन स्थापित कर किया जाएगा। इसके अलावा, एमडीपीएल पाइपलाइन को पालनपुर से वडोदरा तक बढ़ाया जाएगा। एक्सटेंशन पाइपलाइन का व्यास 18" और लंबाई235 किमी हो गी जो गुजरात राज्य के 8 जिलों से होकर जाएगी। वडोदरा के निकट, सावली औद्योगिक क्षेत्र के पास असोज/पिलोल गांवों में 20 करोड़ लीटर उत्पाद भंडारण वाले नए ग्रीन फील्ड मार्केटिंग स्टोरेजटर्मिनल तथा रेल / रोड लोडिंग सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की ओर से 07 जून 2017को पर्यावरण मंजूरी मिल गई है और पीएनजीआरबी, गुजरात राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पीईएसओ आदि से पाइपलाइन बिछाने के लिए सभी प्रमुख वैधानिक अनुमोदन प्राप्त हो चुके हैं।