Hon’ble PM Shri Narendra Modi lays Foundation Stone for HPCL’s MDPL Capacity Expansion and PVPL Extension Project at Vadodara


भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 22 अक्टूबर, 2017 को वडोदरा में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडीपीएल क्षमता विस्तार और पीवीपीएल विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया। परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 1879 करोड़ रूपये है जिसमें से 1769 करोड़ रूपये गुजरात राज्य में निवेश की जाएगीपरियोजना के जून 2020 तक पूरी होने की संभावना है।
एचपीसीएल की इस पाइपलाइन परियोजना से गुजरातपूर्वी महाराष्ट्र और मध्य भारत के अन्य भागों में पेट्रोलडीजल आदि की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुलभ हो सकेगी। इससेइन क्षेत्रों में पेट्रोलियम उत्पादों का सुरक्षितपर्यावरण अनुकूल औरकिफ़ायती परिवहन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस परियोजना के निर्माण के दौरान लगभग 1200 व्यक्तियों को तथा परिचालन और रखरखाव के दौरान लगभग 300 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से रोजगारउपलब्ध होगा।  
इस परियोजना में वर्तमान मुंद्रा दिल्ली पाइपलाइन का 5 से 8 एमएमटीपीए तक क्षमता विस्तार शामिल है जिसे गुजरात के छौपालनपुर और राजस्थान में पिंडवाडा में अतिरिक्त बूस्टर पंप स्टेशन स्थापित कर किया जाएगा। इसके अलावा, एमडीपीएल पाइपलाइन को पालनपुर से वडोदरा तक बढ़ाया जाएगा। एक्सटेंशन पाइपलाइन का व्यास 18" और लंबाई235 किमी होगी जो गुजरात राज्य के 8 जिलों से होकर जाएगी वडोदरा के निकट, सावली औद्योगिक क्षेत्र के पास असोज/पिलोल गांवों में 20 करोड़ लीटर उत्पाद भंडारण वाले नए ग्रीन फील्ड मार्केटिंग स्टोरेजटर्मिनल तथा रेल / रोड लोडिंग सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।    
गुजरात सरकार ने इस परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है और इसमें सहयोग करते हुए वडोदरा मार्केटिंग टर्मिनल के लिए 144 एकड़ जमीन का स्थायी अधिग्रहण पूरा किया हैजिसका कब्जा सितम्बर, 2017 में दिया गया था। गुजरात राज्य के राजस्वविभाग द्वारा नियुक्त सक्षम प्राधिकारी ने पीएंडएमपी अधिनियम, 1962 केअंतर्गत 235 किलोमीटर आरओयू अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
इस परियोजना को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की ओर से 07 जून 2017को पर्यावरण मंजूरी मिल गई है और पीएनजीआरबीगुजरात राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डपीईएसओ आदि से पाइपलाइन बिछाने के लिए सभी प्रमुख वैधानिक अनुमोदन प्राप्त हो चुके हैं।  

Subscribe to receive free email updates: