???????? ????? - 9 ?????? ?? 64??? ??????? ????


आकाशवाणी जयपुर (राजस्थान) दिनांक 9 अप्रैल को अपना 64वां स्थापना दिवस मना रहा है | आप विदित हों कि आकाशवाणी जयपुर केन्द्र की स्थापना 9 अप्रैल 1955 को हुई थी |

1 किलोवाट के इस मीडियम वेव केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 203.25 मीटर पर अर्थात 1476 किलोहर्ट्ज पर तथा 50 किलोवाट के शार्ट वेव प्रसारण को 4910 किलोहर्ट्ज पर सुन सकते हैं | वहीं 6 किलोवाट के एफ. एम. (विविध भारती) के प्रसारण को 100.3 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है |

आकाशवाणी जयपुर केन्द्र हेड ऑफ ऑफिस, निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री विजय इशरानी जी है | सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर श्री भीम प्रकाश शर्मा जी कार्यरत हैं, जो कि आकाशवाणी दिल्ली केंद्र से ट्रांसफर होकर जयपुर केंद्र आए हैं | ..........................
...........

केंद्र के 64 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज शाम 4:15 से लेकर 5:00 बजे तक 45 मिनट की अवधि में विशेष कार्यक्रम प्रसारित होगी, इसे आप DTH पर भी सुन सकते हैं |
...................


Details from AIR Jaipur Head are awaited...

Subscribe to receive free email updates: