आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों पर अपनी सेवाएं दे चुके आकाशवाणी के एक पुरोधा श्री आर0एन0सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है।गत वर्ष 17अप्रैल को वे हमसे लगभग 90वर्ष की उम्र में विदा हुए थे। ।वे मूलत:जौनपुर के रहने वाले थे और उनकी अंतिम पोस्टिंग कार्यक्रम अधिकारी के रुप में आकाशवाणी गोरखपुर थी और वहीं से उनका रिटायरमेंट भी हुआ था । मैने भी गोरखपुर में पहले एक युवा वार्ताकार फिर एक कनिष्ठ सहकर्मी के रुप में उनका साहचर्य पाया था। रेलवे में कार्यरत उनके सुपुत्र श्री संजीव सिंह ने बताया कि उनकी स्मृति में आज घर पर सुंदर कांड का पाठ किया गया ।ज्ञातव्य है कि श्री आर.एन.सिंह अत्यन्त ही कार्य कुशल और लोकप्रिय थे ।उनका मृदुल और सहयोगपूर्ण व्यवहार हर किसी को प्रभावित कर लेता था। उनकी डिक्शनरी में "असंभव"शब्द नहीं था ।उनके लिए हर काम संभव हुआ करता था।प्रसार भारती परिवार उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
Forwarded By:-Prafulla kumar Tripathi ,darshgrandpa@gmail.com