आकाशवाणी गोरखपुर ने बाल दिवस पर स्टूडियो में "बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने अपने चाचा नेहरू को गीतों, कविताओं और उनके जीवन से जुड़े विभिन्न प्रेरक प्रसंगों को सुनाकर याद किया। इस कार्यक्रम में निम्न लिखित स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया...
● अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कालेज, गोरखपुर,
● एन. ई. रेलवे ब्वॉयज़ इंटर कालेज, गोरखपुर,
● डीपीएस गोरखपुर,
कार्यक्रम का संचालन डॉ अनामिका श्रीवास्तव और नवीन पाण्डेय ने किया। प्रस्तुतकर्ता श्री मनोज कुमार और सहयोग श्री आलोक एवं श्री मनीष का रहा। परिकल्पना एवं निर्देशन कार्यक्रम प्रमुख डॉ अनामिका श्रीवास्तव जी का रहा।
यह विशेष कार्यक्रम... 14 नवम्बर को विविध भारती प्रसारण FM 100.1 mhz पर शाम 5 से 6 के बीच और प्राइमरी चैनल MW 909 KHz/303 मीटर पर रात्रि 8 बजे से सुना जा सकता है।
ब्लॉग रिपोर्ट : अजीत कुमार राय,
आकाशवाणी गोरखपुर