आकाशवाणी रामपुर ने शुरू किए कोरोना वायरस से बचाव के कार्यक्रम


आकाशवाणी रामपुर की ओर से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों और शीघ्र इस वायरस से मुक्ति मिल सके।

आकाशवाणी की अधिकारी मंदीप कौर ने बताया कि केंद्र के द्वारा श्रोताओं को नवीनतम जानकारी, प्रशासनिक व्यवस्थाएं, सहायता व सुविधाओं आदि की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। प्रात:कालीन सभा में नियमित प्रश्नों को नए रूप में प्रस्तुत करते हुए उसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी जाने वाली जानकारी, सावधानियां आदि को सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा मंगलवार को जिलाधिकारी से फोन पर श्रोताओं के साथ लाइव बातचीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 20 मार्च से दोपहर में 12 से एक बजे तक प्रतिदिन लाइव वीडियो रामपुर हेल्पलाइन कार्यक्रम भी आरंभ किया गया है। इस हेल्पलाइन कार्यक्रम के आरंभिक अंक में डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने श्रोताओं को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी फोन करने वाले श्रोताओं से सीधे बात करके उन्हें जागरूक करते है। 31 मार्च को शाम 5:45 से 6:30 बजे तक एक अन्य सजीव कार्यक्रम जीत जाएंगे हम का प्रसारण आरंभ किया गया है। जिसमें विभिन्न जनपदों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता एवं प्रशासनिक प्रबंधन जानकारी लाइव डायल के माध्यम से कराई जाएगी। सायं कालीन सभा के अन्य कार्यक्रमों में युगवाणी, कृषि जगत आदि में कोरोना वायरस से संबंधित नियमित चर्चा की जा रही है।

द्वारा अग्रेषित: श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर

Subscribe to receive free email updates: