कोरोना महामारी के विरूद्ध एकता—संकल्प—जागरूकता पर लाईव प्रोग्राम आकाशवाणी इन्दौर से...

Deepak Stock Photos And Images - 123RF
माननीय प्रधानमंत्रीजी के आह्वान पर रविवार दिनांक 5 अप्रेल 2020 को कोरोना महामारी के विरूद्ध अपनी एकता और संकल्प दर्शाने और लोगों में आत्मविशवास जगाने के लिए रात 9 बजे से, 9 बज कर 9 मिनट तक घर की लाईट बंद कर टॉर्च, कैण्डल और दिये जलाये गए । इस दौरान ही एक विशेष लाईव कार्यक्र्म का प्रसारण रात 9 से 9.15 बजे तक आकाशवाणी इन्दौर से किया गया ।
इस कार्यक्रम में इन्दौर के माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान को सफल बनाने और अपने घरों में रह कर ही दीपक जलाने को लेकर चर्चा की वहीं कोरोना के विरूद्ध इस लडाई में अपनी अपनी सहभागिता दे रहे योद्धाओं की हौंसला अफजाई  करते हुए कहा कि संकल्प से ही होगा कायाकल्प । आपने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन के दौरान अपने घरो में रहें सरकार द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का पालन करें । आपने कहा कि हम सब एकता बनायें रखेंगे तो कोरोना महामारी से जल्द ही मुक्ति् मिलेगी ।
यह कार्यक्रम आकाशवााणी इन्दौर के कार्यक्रम प्रमुख के.के.वर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम वरिष्ठ उद्घोषिका श्रीमती सुधा शर्मा ने किया कार्यक्रम का समन्वय श्री राजेश पाठक का था ।

Subscribe to receive free email updates: