आकाशवाणी हजारीबाग केन्द्र कोरोना के संदर्भ में जागरूकता करते - समाचार वृत्तांत


एक ओर देशभर में 21 दिवसीय लॉकडाउन चल रहा है। वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर संक्रमण से दो-दो हाथ करने में कई कोरोना योद्धा अग्रिम पंक्ति में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में आकाशवाणी का हजारीबाग केंद्र भी महती भूमिका निभा रहा है। इसने कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने को कमर कस लिया है। लॉकडाउन में आकस्मिक उद्घोषकों की सेवा स्थगित कर दी गई है ऐसे में खुद कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन देने वाले केंद्र के अधिकारी खुद माइक्रोफोन संभाल रहे हैं। 
केंद्र के कार्यक्रमों की निरंतरता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अभ्रो चौधरी, प्रसारण अधिशासी अमित सौरभ ने भी माइक्रोफोन संभाल लिया है। साथ ही वरिष्ठ उद्घोषक मन्मथनाथ मिश्रा और वरिष्ठ उदघोषक राजीव कुमार भी प्रसारण की गुणवत्ता व रोचकता बनाए हुए हैं। 
रोज चल रहा तीन घंटे का जागरूकता अभियान केंद्र से कोविड 19 पर हर रोज शाम चार बजे से तीन घंटे का विशेष कार्यक्रम घर में रहें, सजग रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य का प्रसारण किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोरंजक गीतों के साथ प्रेरक वार्ता व कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुकता का संचार किया जाता है। 
कार्यक्रम में श्रोताओं को सामाजिक दूरी और सकारात्मक सोच पर बल दिया जाता है। साथ ही साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों व चिकित्सकों के संदेश भी सुनवाए जाते हैं। केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से मिले दिशानिर्देश व सूचनाओं का संप्रेषण किया जाता है। 
कार्यक्रम संप्रेषण में केंद्र के अभियंत्रण विभाग के बालमुकुंद प्रसाद, संजीव मुर्मू, डीके मिश्रा, सिंहराय मुंडा, साधन मंडल, सुशील डुंगडुंग सहित अभिषेक कुमार की अहम भूमिका रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि समस्त प्रसारण के क्रम में शारीरिक दूरी की अवधारणा का पूरा पूरा ख्याल रखा जाता है। 

स्रोत और श्रेय :- https://ift.tt/39NcMK9
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव
jhavendra.dhruw@gmail.com 

Subscribe to receive free email updates: