आकाशवाणी छिंदवाड़ा के केंद्र प्रमुख श्री नरेश पानतावणे जी सेवानिवृत्त हुए


आप अपनी जुझारू कार्यशैली व व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते हैं श्री नरेश पानतावणे जी सिर्फ अपने सहकर्मियों के ही नहीं बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के भी चहेते रहे हैं श्री नरेश पानतावणे जी ने अपनी सेवा यात्रा जुलाई 1985 में दूरदर्शन केंद्र मुंबई से बतौर अभियांत्रिकी सहायक प्रारंभ की अपनी कार्यकुशलता व तकनीकी दक्षता से आप ने मात्र 4 वर्षों में ही पदोन्नति प्राप्त की और वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहाय्यक के पद पर दूरदर्शन केंद्र मुंबई में पदस्थ हुए इसके पश्चात सन 1993 में आप सहायक अभियंता पद पर पदोन्नत होकर दूरदर्शन केंद्र मुंह सिलचर में पदस्थ हुए सिलचर का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण रहा इसके पश्चात आप अपने गृह नगर नागपुर में पदस्थ हुए यह कार्यकाल काफी छोटा रहा नागपुर के पश्चात आपने मुलताई और एलपीटी केंद्र छिंदवाड़ा में भी अपनी सेवाएं दी सन 2018 में आपकी पदोन्नति सहायक निदेशक अभियांत्रिकी पद पर हुई और आप आकाशवाणी छिंदवाड़ा में पदस्थ हुए यह आकाशवाणी के साथ आपका पहला जुड़ाव रहा इसके पूर्व आपने अपनी सेवाएं सिर्फ दूरदर्शन केंद्र में ही दी किंतु अपनी तकनीकी दक्षता को दिखाते हुए आपने आकाशवाणी छिंदवाड़ा को कुछ अमूल्य सौगात प्रदान की जैसे आकाशवाणी छिंदवाड़ा के ट्रांसमीटर की क्षमता 5 किलो वाट से 10 किलो वाट की गई आपके ही कार्यकाल में रेडियो कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रारंभ हुई और कई अन्य तकनीकी कार्य किए गए जिसके लिए आकाशवाणी छिंदवाड़ा को काफी सराहना प्राप्त हुई दिनांक 31 जुलाई 2020 आपके सेवा यात्रा का अंतिम दिन था किंतु आपके द्वारा दी गई अमूल्य सेवाओं को आकाशवाणी और दूरदर्शन कभी भुला नहीं पाएंगे आकाशवाणी परिवार आपके स्वस्थ जीवन एवं सुखी जीवन की मंगल कामना करता है

श्री नरेश पानतावणे जी को सेवानिवृत्ति के अवसर परउनके भावी स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाए 

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है


प्रेषक :- आकाशवाणी छिंदवाड़ा के कर्मचारी 

airchhindwara@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: