Akashvani Annual Award 2012,2013--???? ????? ????????,???????? ?????


आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार के अंतर्गत, आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम, ''खुशहाली की फसल'' को, ''लोकसेवा प्रसारण पुरस्कार'' प्राप्त हुआ है ।

आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा, नई दिल्ली के मानेक-शॉ परिसर के, ज़ोरावर सभागार में विगत् मंगलवार को आयोजित, पुरस्कार वितरण समारोह में, आकाशवाणी भोपाल के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, श्री राकेश ढौंडियाल ने, आकाशवाणी के महानिदेशक श्री एफ.शहरयार की उपस्थिति में, सूचना और प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू तथा सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल (रिटा.) श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।श्री पंकज चतुर्वेदी द्वारा लिखित, इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता, श्री राकेश ढौंडियाल हैं। 

इस पुरस्कार के अंतर्गत ट्रॉफी, प्रमाण पत्र तथा रूपये 25,000/- (रूपये पच्चीस हजार) की नकद राशि, प्रदान की जाती है।

इसके साथ-साथ आकाशवाणी भोपाल को, वर्ष 2016 के लिए लोकसेवा प्रसारण पुरस्कार, कार्यक्रम ''मुस्कराने लगी हैं झुग्गियां'' के लिए भी , लोकसेवा प्रसारण दिवस, 12 नवम्बर, 2016 को, प्रदान करने की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम के, लेखक और प्रस्तुतकर्ता भी ,श्री राकेश ढौंडियाल हैं।

उल्लेखनीय है कि, इस पुरस्कार हेतु भारत के विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों से, प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं थीं, जिनमें से आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम, ''मुस्कराने लगी हैं झुग्गियां'' का चयन किया गया है।

यहां यह बताना समीचीन है कि, आकाशवाणी दिल्ली के स्टूडियो में, 12 नवम्बर, 1947 को, पहली और आखिरी बार ,महात्मा गांधी ने अपना संबोधन, देश की जनता के नाम, आकाशवाणी के ज़रिये किया था। इसी दिन को, लोकसेवा प्रसारण दिवस के रूप में, प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

Contributed By: Rajeev Shrivastava,Coordinator & PPR (Prabharee),Akashvani,Bhopal,shrivastavarajeev914@gmail.com


Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :