किसान सम्मलेन में भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खंडवा के अधिष्ठाता डॉ पी पी शास्त्री ने किसान भाइयो को कृषि की उन्नत तकनीकों से खेती करने की सलाह दी और कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा के केंद्र प्रमुख डॉ डी के वाणी ने कृषि आय को दोगुना करने के लिए खेती के परंपरागत तरीकों के अलावा उद्यानिकी , पशुपालन , दुग्ध उत्पादन, मत्स्यपालन को अपनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। किसान सम्मलेन में कृषि और कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारी/कर्मचारी के साथ साथ बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
आकाशवाणी खंडवा से न्यू इंडिया मंथन- संकल्प से सिद्धि के अंतर्गत किसान सम्मेलन की रेडियो रिपोर्ट का प्रसारण दिनांक 29 अगस्त 2017 को शाम 7.30 बजे किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। रेडियो रिपोर्ट को प्रस्तुत किया कार्यक्र्म निष्पादक श्री असीम कैथवास ने ।
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai