???????? ??????? ??? ?????? ?????? ?? ?????



हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यालय में हिन्दी पखवाडा मनाया गया. यह पखवाडा दिनांक 07 सितम्बर 2017 से दिनांक 21 सितम्बर 2017 के बीच मनाने का निर्णय लिया गया । श्री अपूर्व साहा , उप निदेशक अभियंत्रिकी द्वारा स्वागत भाषण के पश्चात प्रशासनिक शब्दावली विषय एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विषय विशेषज्ञ थे राजभाषा हिन्दी, गान्तोक के प्राध्यापक श्री महेश कुमार सिंह । इसके बाद दिनांक 12-09-2017 को टिप्प्ण लेखन, दिनांक 14-09-2017 को हिन्दी दिवस पालन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता,दिनांक 15-09-2017 एवं 19-09-2017 को क्रमश: कथा लेखन एवं अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया । हिन्दी दिवस के दिन कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय- प्रमुख श्री अपूर्व साहा ने महानिदेशक , आकाशवाणी, नई दिल्ली के संदेश पढकर किया। 
             
पखवाड़ा के दौरान निर्णायक के रूप में आमंत्रित थे सिक्किम केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग से सम्बद्ध श्रीबी.आकाश राव,राजभाषा हिन्दी, गान्तोक के प्राध्यापक श्री महेश कुमार सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिक्किम विश्वविद्यालय में मास मीडिया विभाग में अंश कालिक व्याख्याता तथा पूर्व में आकाशवाणी, गांतोक में कार्यक्रम अधिशासी के पद पर कार्यरत श्रीमती आशा किरण .प्रतियोगिता के बाद आमंत्रित महनुभावों एवं अधिकारियों ने हिन्दी के और बेहतर प्रचार प्रसार के लिये अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस पखवाडे के दौरान कार्यशाला, टिप्पण-लेखन आदि कार्यक्रम होना तय किया गया है. पखवाड़े का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ दिनांक 21-09-2017 को हुआ ।

Contributed by : Suresh Sharma ,  suresh.airgtk@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :