लखनऊ के मोती महल लान में इन दिनों चल रहे 15वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आगन्तुकों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ संगीत का अनमोल ख़जाना भी घर ले जाने का अवसर मिल रहा है।संगीत का यह अनमोल ख़जाना उपलब्ध करा रहा है आकाशवाणी संगीत की थाती सहेजता प्रसार भारती आकाशवाणी का लखनऊ केन्द्र ।पं.भीमसेन जोशी,उस्ताद अमीर खा़ं,बेग़म अख़्तर,पं.ओंकार नाथ ठाकुर,बड़े गुलाम अली ख़ां,पं.निखिल बैनर्जी,सिद्धेश्वरी देवी,पं.वी.जी.जोग,पं.जगदीश प्रसाद,डागर बन्धु सहित अनेक कलाकारों का नायाब कलेक्शन आकाशवाणी के स्टाल पर उपलब्ध है।आडियो सी.डी.की ख़रीद पर 20प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।श्रीरामचरित मानस के सात खंडों के की काम्बो सी.डी.पैक की वास्तविक क़ीमत रु.1365 है किन्तु स्टाल पर इसे रु.1092 में दिया जा रहा है।इस स्टाल पर आगन्तुकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।श्री रामचरित मानस पाठ,बेग़म अख़्तर और शास्त्रीय संगीत की सी.डी.की बिक्री ज्यादे हो रही है।कुछेक लोगों ने ब्लाग रिपोर्टर को अपनी प्रतिक्रिया में बताया है कि अगर शारदा सिन्हा,अब्दुल ख़लील,बालेश्वर यादव(सभी लोकगीत),राहत अली,इक़बाल अहमद सिद्दीक़ी,ऊषा टंडन,मालिनी अवस्थी,विनोद चैटर्जी(सुगम स़गीत)और स्वामी पागल दास(पखावज) आदि की भी सी.डी.आकाशवाणी लखनऊ के स्टाल पर उपलब्ध रहती तो उनकी एक लम्बे अरसे से चली आ रही मांग भी पूरी हो जाती ।
ब्लाग रिपोर्ट- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।ईमेलdarshgrandpa@gmail.com