हर साल की भांति इस वर्ष भी पुरे भारतवर्ष में सितम्बर महीने के 14 तारीख को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इसी उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक राजभाषा हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा।
प्रसार भारती परिवार ब्लॉग की तरफ से हिंदी में चयनित रचनाओं जैसे कविता,कहानी आदि को इस ब्लॉग में जगह दी जायेगी। इच्छुक सदस्य अपनी रचनाएं भेजने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
निम्नलिखित विवरण के साथ अपनी रचनाओं को भेजें।
नाम :
पद :
स्टेशन का नाम :
मोबाइल नंबर :
साथ में अपनी एक तस्वीर (in .jpg format)भी जरूर भेजें।
ईमेल पता : krantiblog@gmail.com