Obituary - ???? ???? ??? ????????? ??????? ?? ????? ?? ???? !



आकाशवाणी आगरा में कार्यरत श्री नीरज जैन कार्यक्रम अधिकारी की पत्नी श्रीमती नीलम जैन का आज 06 सितम्बर 2017 को प्रातः 05.30 बजे निधन हो गया है। उनकी नश्वर देहयात्रा कल दिनाँक 07 सितम्बर को प्रातः 06 बजे उनके निवास से शुरू होकर ताजगंज विद्युत शवदाह गृह पहुंचेगी। पुण्यात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु 08 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक एम डी जैन हरीपर्वत आगरा के सभागार में एक शोकसभा (उठावनी) का आयोजन किया गया है।

प्रसार भारती शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति की प्रार्थना करता है।

स्त्रोत:श्री नीरज जैन की फेसबुक वाल से ।
ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल नं.9839229128

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :