???? ????? ????? ?? ????? ?????? ?? ???????? ???? ??? ?????



लखनऊ : गजल गायिका बेगम अख्तर की जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आकाशवाणी सभागार में मलिका-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीत प्रेमियों ने उनकी मशहूर गजलों का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के अतिथि इतिहासकार डॉ. योगेश प्रवीन और डॉ. वीके ओहरी थे ने बेगम अख्तर की संगीत यात्रा के किस्सों को साझा किया।

इसके बाद सजी गजलों की शाम की शुरुआत आकाशवाणी की कलाकार रुमी दत्ता ने अपनी मनमोहक आवाज से की। उन्होंने बेगम अख्तर की ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया...... सुनाकर संगीत प्रेमियों की वाहवाही लूटी। वाराणसी के विजय कपूर ने वो जो हम में तुम में करार था... गजल सुनाई। कार्यक्रम के आखिर में रुमी दत्ता और विजय कपूर ने बेगम साहिबा की मशहूर गजल मेरे हम सफर मेरे हम नवा......सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

Source and Credit : http://ift.tt/2ywIkG7
Forwarded byJhavendra Dhruw  jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :