श्रीनगर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| कश्मीरी लेखक और प्रसारक मुश्ताक अहमद मुश्ताक को बुधवार को कश्मीरी भाषा में साहित्य के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा नई दिल्ली में की गई।मुश्ताक को 'आख' शीर्षक वाली लघु कहानियों के उनके संग्रह के लिए इस साल के पुरस्कार लिए चुना गया।
'आख' 18 लघु कहानियों का एक संग्रह है, जिसे कश्मीरी भाषा की 13 पुस्तकों में से चुना गया।लेखक वर्तमान में रेडियो कश्मीर श्रीनगर की क्षेत्रीय समाचार इकाई के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।नौ साल तक श्रीनगर केंद्र की दूरदर्शन समाचार इकाई में कार्य करने के अलावा उन्होंने भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) अधिकारी के रूप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अन्य मीडिया इकाईयों में भी कार्य किया है।