गणेश जी की आरती करते हुए स्निफ में​ ​नजर आएंगे अमोल गुप्ते।

​फिल्म स्निफ का ट्रेलर हालही में लॉन्च किया गया है , यह फिल्म  ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे , एक सुपर पावर मिली हुई है , निर्देशक अमोल गुप्ते हमेशा ही बच्चों संग नए और अनोखे विषय के साथ प्रेक्षकों के सामने आये है।  फिल्म स्निफ का निर्देशन तो कर हि रहे है ​, साथ ही फिल्म में वे एक मेहमान भूमिका में ही परंतु महत्वपूर्ण भूमिका  में नजर आएंगे। फिल्म में उन्होंने जो किरदार निभाया है , वह भले ही मेहमान की भूमिका है , लेकिन यही किरदार फिल्म की कहानी को और दिलचस्प बनाते है, एक खास बात और है की फिल्म में अमोल गुप्ते गणपती आरती करते हुए भी नजर आएंगे। फ़िल्म इंडस्ट्री में बाकी के फ़िल्म मेकर मंझे हुए कलाकारों को लेकर फ़िल्म बनाते है पर अमोल गुप्ते है कि वे दर्शील सफारी, पार्थो गुप्ते तथा स्निफ में ख़ुश्मित गिल जैसे नए प्रतिभा को मौका देते है ।
अमोल गुप्ते कहते है " यह फिल्म पूरी तरह हमारे यंग सुपर हीरो पर है , फिल्म में मेने एक मेहमान भूमिका की है , यह किरदार फिल्म के महत्वपूर्ण सिन में दिखाई देता है, जहाँ से कहानी में ट्वीस्ट आता है , बच्चों संग अभिनय करना हमेशा ही अच्छा लगता है।  ​

Subscribe to receive free email updates: