???????? ?????? ??? ??????? ?????, ????????? ??????????? ???????? (??????) ?? ????????



डॉ. सुनीता यादव, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पश्चिम), नवी मुंबई ने दिनांक 19.07.2017 को संघ की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन एवं हिन्दी के प्रगामी प्रयोग की स्थिति का आकाशवाणी वडोदरा में निरीक्षण किया । 
उन्होने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में हिन्दी में किए जा रहे कार्यों पर अपनी खुशी दर्शायी । साथ ही कार्यालय में हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को उचित मार्गदर्शन भी दिया ।


द्वारा योगदान :- आकाशवाणी वडोदरा,airvadodara@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: