???????? ????? ?? ????????? ?? ???????????? ??? ?? ??????



एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्ट पुरस्कार 2017 अन्तर्गत आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम ' द फीनिक्स ऑफ़ भोपाल डिज़ास्टर ' को रूपक श्रेणी के में उत्कृष्ट कार्यक्रम के रूप सराहा गया है। गौरतलब है कि ए.बी.यू.पुरस्कार 2017 को इस बार , टी. वी. तथा रेडियो श्रेणियों के लिए ,260 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। लगभग 50 'प्री सलेक्शन जूरी' सदस्यों ने 2 माह तक चली गहन स्क्रीनिंग के पश्चात हर श्रेणी में 4 सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों का चयन किया था। रूपक श्रेणी के अंतर्गत ,रूस ,जापान और जर्मनी के कार्यक्रमों के साथ आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम ' द फीनिक्स ऑफ़ भोपाल डिज़ास्टर ' को फाइनलिस्ट्स रूप में चुना गया। कुवालालम्पुर में आयोजित अंतिम स्क्रीनिंग में इस भारतीय प्रविष्टि को दूसरे पायदान पर रही और रनर-अप के रूप में सराही गई। इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता राकेश ढौंडियाल तथा लेखिका दविंदर उप्पल हैं। प्रस्तुति दल में राजेश भट ,अरविन्द सोनी और पवन कुशवाह सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष आकाशवाणी भोपाल की एक प्रस्तुति को ए.बी.यू. द्वारा जलवायु परिवर्तन पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के रूप में सम्मानित किया गया था जिसके लेखक और प्रस्तुतकर्ता राकेश ढौंडियाल थे। आकाशवाणी भोपाल के केंद्राध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम प्रमुख श्री रईस सिद्दीक़ी ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है।

Congratulations from PB parivar .....

Subscribe to receive free email updates: