???????? ?????? ???????? ??? ?????????? ????????? ?????????? ? ???? ?????, ??? ????? ?? ??? ???

   





    











दूरदर्शन की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुये दूरदर्शन इलाहाबाद ने आमंत्रित दर्शकों के सामने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई । दीप प्रज्वलन केंद्राध्यक्ष श्री एस पी जाएसवाल और कार्यक्रम प्रमुख श्री हर्षित कुमार ने किया। केंद्राध्यक्ष श्री एस पी जाएसवाल ने दर्शकों और कलाकारों का स्वागत किया । उन्होने बताया की कार्यक्रम प्रमुख श्री हर्षित कुमार के निर्देशन में यह केंद्र लगातार उत्तम कार्यक्रम बना रहा है। उसके बाद कार्यक्रम के संछिप्त विवरण दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ श्री किशोर चतुर्वेदी के द्वारा प्रस्तुत भजन से हुआ । उसके बाद श्री चतुर्वेदी ने स्वाति रिजवी के साथ 'सूफी' गायन की प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने तालियाँ बजा कर उत्साहवर्धन किया। दर्शकों के वंस मोर के अनुरोध से किशोर चतुर्वेदी और स्वाति रिजवी को दमा- दम मस्त कलंदर गा कर झूमने पर मजबूर कर दिया। दूसरी प्रस्तुति के रूप में 'लोक नृत्य' से कलाकारों ने समा ही बांध दिया। इस नृत्य मंडली ने 'नमामि गंगे ' के नारे को इतने सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की तीसरी प्रस्तुति के रूप में मशहूर लोक गीत कलाकार श्री बाबू लाल भावरा ने जब प्रस्तुति देनी आरंभ की तो लोक गीत सुनकर दर्शन झूम उठे। फिर तो श्री बाबू लाल तो दर्शकों को अपनी गायकी से जोड़ने की कला का लोहा मनवा ही लिया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम प्रमुख श्री हर्षित कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ जिसमे उन्होने बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि दर्शक ही हमारे कार्यक्रम उचित मूल्यांकन करते हैं। 

इस अवसर पर गणमान्य दर्शकों के साथ साथ मुख्यता सर्वश्री के . के . वार्ष्णेय , ए . के . घोष , के . पी . विश्वकर्मा , एस के सिंह, संजीव कुमार, जयराम सिंह, दीपक राय, योगेंद्र सिंह, सचेन्द्र जायसवाल , विशंभर तिवारी , विजय सिंह , अनिल कुमार पाल , अब्दुल मन्नान, चारु जोशी, आसिफ इकबाल, यू सी शर्मा, विमल शुक्ल, विक्टर मुरमु, अकील अहमद, पी एन मिश्रा, पी आर दत्त, राम निरंजन आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे । 

द्वारा योगदान :- श्री. के के वार्ष्नेय, सहायक अभियंता, दूरदर्शन केंद्र इलाहाबाद kkvarshney2002@yahoo.com

Subscribe to receive free email updates: