??????? ??????? ??????????,????? ???????? ???? ?? ?????? !



तुलसी जयंती के अवसर पर विगत दिनों 30जुलाई को लखनऊ में तुलसी शोध संस्थान और संस्कृति विभाग उ.प्र. के संयुक्त आयोजन में सम्पन्न एक समारोह में आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव को "तुलसी अवधी गौरव"सम्मान से विभूषित किया गया है।यह सम्मान उनके आकाशवाणी लखनऊ में कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा अवधी भाषा के प्रचार प्रसार के निमित्त बनाये गये अनेक चर्चित और प्रशंसित कार्यक्रमों के लिए दिया गया है।इन दिनों श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव आकाशवाणी गोरखपुर में पदस्थ हैं।श्रीमती श्रीवास्तव को साहित्य ,मीडिया और समाज से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों और संगठनों ने बधाई दी है।ब्लाग लेखक से हुई एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि पुरस्कृत होने से न सिर्फ़ किये गये काम पर सामाजिक पुरस्कार और मान्यता मिलती है वरन आगे और बेहतर काम करते रहने की प्रेरणा भी मिलती है।उन्होंने बताया कि वे इन दिनों पूर्वी उ.प्र.में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा और साहित्य पर कार्यक्रम निर्माण के लिए काम कर रही हैं।

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल नं.9839229128

Subscribe to receive free email updates: