???????? ??????? ??? ????? ????




आकाशवाणी फैजाबाद में आज से हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ, समारोह मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी रहे, आकाशवाणी फैजाबाद के कार्यालयाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र प्रकाश पाठक, हिंदी अधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने राजभाषा संबंधित अपने विचार व्यक्त किये, डॉ. नगेंद्र सिंह रघुवंशी ने आकाशवाणी के महानिदेशक महोदय के संदेश का पाठ कर उनके विचारों से समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करवाया, इस अवसर पर अभियांत्रिकी प्रमुख श्री आर. के. शुक्ला और कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय धर द्विवेदी भी उपस्थित रहे. 

Contributed By:Anil ,akus.2008@rediffmail.com

Subscribe to receive free email updates: