AIR ?????? ?????? ??? ???????? - ??????? ??????? (????) ???????? ?? 31 ?? ?? ??????????? !



छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका और आकाशवाणी रायपुर केंद्र में उप-निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्रीमती मोक्षदा (ममता) चंद्राकर जी आज 31 मई को सेवानिवृत्त हो गई | आप विदित हो कि श्रीमती चंद्राकर जी आकाशवाणी में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1982 में बतौर कार्यक्रम अधिकारी के रूप में आकाशवाणी से जुड़ी |

इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से 'कंठ संगीत' यानी व्हीकल म्यूजिकल में एमए की है |

छत्तीसगढ़ी के लोकगीतों को अपनी स्वर देने वाली विदुषी ममता चंद्राकर जी को वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया | यह कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को नौंवी पुरस्कार था |

छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला अपनी बेमिसाल आवाज़, और छत्तीसगढ़ की लोक कला को देश और दुनिया मे पहचान दी | विदुषी ममता चन्द्राकर जी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देशक श्री प्रेम चंद्राकर की जीवनसंगिनी है | प्रेम जी का साथ उनको नई नई उच्चाईयो की ओर अग्रसर करता रहा |

श्रीमती चंद्राकर जी दुर्गे के लोक कला मर्मज्ञ दाऊ महासिंह चंद्राकर जी की बेटी है | उन्होंने अपने निर्देशन में 'सोनहा बिहान' जैसे लोक कला मंच को प्रस्तुत किया था |

आकाशवाणी मैं सेवाकाल के दौरान वह आकाशवाणी को एक नई ऊंचाइयां दी तथा लोकप्रिय कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के रेडियो श्रोताओं को रेडियो से जोड़े रखने में अहम कड़ी साबित हुई | ....

Subscribe to receive free email updates: