आकाशवाणी जोधपुर के उप महानिदेशक आर. एस. त्‍यागी मुकुल एन. त्रिवेदी सम्‍मान से सम्‍मानित




आकाशवाणी जोधपुर केन्‍द्र को प्रसारण के क्षेत्र में अभिनव कार्य हेतु ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग सोसायटी (इंडिया) द्वारा मुकुल एन.त्रिवेदी सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया है ।नई दिल्‍ली में आयोजित एक भव्‍य समारोह में आकाशवाणी जोधपुर के उप महानिदेशक आर. एस. त्‍यागी ने यह सम्‍मान ग्रहण किया । नई दिल्‍ली में हुए इस सम्‍मान समारोह एवं अन्‍तराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन व प्रदर्शनी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे आई.ए .एस द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा सहित अनेक गणमान्‍य प्रसारणकर्मी उपस्‍थित थे ।

श्री त्‍यागी ने इस सम्‍मान को राजस्‍थान के लिये बडी उपलब्‍धि बताया उन्‍होंने इसे टीम वर्क की भावना प्रबल होना बताया । इस अभियांत्रिकी टीम में शामिल उप निदेशक आर.के. शर्मा, सहायक अभियंता पी.एम. कंसारा, अभियांत्रिकी सहायक धीरज मिश्रा, डीजल तकनीशियन पी.सी. आहरी, व तकनीशियन पी.के. सेन को इसका श्रेय दिया ।

द्वारा योगदान :-श्रीआर. के .शर्मा,आकाशवाणी जोधपुर,ddgairjdh@rediffmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :