आकाशवाणी लखनऊ का लोकप्रिय एफ.एम.रेनबो चैनल आज अपने विशेष प्रसारणों के माध्यम से अपनी स्थापना की उन्नीसवीं सालगिरह का जश्न मना रहा है।इस सेवा का शुभारंभ तत्कालीन केन्द्र निदेशक डा.सतीश कुमार ग्रोवर के नेतृत्व में 20अगस्त वर्ष 2000 को हुआ था।10किलोवाट के हैरिस ट्रांसमीटर, जो स्टूडियो परिसर में ही लगाया गया था, उसके ट्रांसमिशन कक्ष से इसका प्रसारण शुरू किया गया था। 100.7मेगाहर्ट्ज पर इसकी आवृत्ति है और इसे लखनऊ और आसपास लगभग 60कि.मी.के लोग सुनते हैं।तमाम अन्य प्राइवेट चैनलों के आ जाने के बावजूद युवाओं में यह अब भी अत्यंत लोकप्रिय चैनल बना हुआ है।
ब्लॉग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल;darshgrandpa@gmail. com