सांगली और कोल्हापुर में आये हुए पानी की बाढ के कारण पीडित परिवारोंको मदत करने हेतु लायन्स क्लब ऑफ पुणे नवचैतन्य और पुणे जागृती ग्रुप की ओर से हेल्प कलेक्शन ड्राइव्ह का आयोजन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन के अवसरपर किया गया
।
इसमें बिबवेवाडी परिसर के तथा क्लोलब सदस्योंने पुरूष / महिला / बच्चोंके नये तथा पुराने कपडे, साडीयॉ, सँनिटरी नँपकिन्स, सुटकेस, सँक बँग्ज, और 500 किलो के उपर अनाज जमा किया। और शाम 6 बजे सांगली और कोल्हापुर को ट्रक से रवाना किया।
नवचैतन्य क्लब के संस्थापक एमजेएफ लायन विजय सोनवणे इन्होने आर्थिक निधी रू. 25000/- भी सांगली के लायन्स क्लब के खातेमें जमा की।
PB parivar appreciates the Social Efforts from Vijay Sonawane, Sr. Tech. AIR Pune, our PB parivar members and calls upon other Parivar members to share such inspiring stories with us by sending them at pbparivar@gmail.com for possible publication on blog.