वर्ष 2003 से 2008 तक के उ0प्र0सन्गीत नाटक अकादमी पुरस्कार जो वर्षों पूर्व घोषित हुए थे और नामित लोगों में से कई एक अब तक गुजर भी चुके हैं ,वे अब 24 अक्टूबर को एक भव्य समारोह में बंटनें जा रहे हैं ।उनमे आकाशवाणी और दूरदर्शन से जुड़े कई कलाकार भी शामिल हैं।पुरस्कृत सभी अपने वरिष्ठ सन्गी साथियो को एततद्वारा प्रसार भारती परिवार की बधाई दी जा रही है । बधाई और विशेष श्रेय के पात्र आकाशवाणी लखनऊ के एफ0एम0रेनबो के विख्यात कैजुअल एनाउंसर और उ0प्र0सरकार के पूर्व राज्यमन्त्री जनाब नावेद सिद्दिकी भी हैं जिनकी अगुआई मे इतने दिनो से रूका हुआ यह सम्मान घोषित हो सका था ।आकाशवाणी दूरदर्शन से जुड़े आदरणीय एच0बसन्त, इक़बाल अहमद सिद्दीक़ी , केवल कुमार , गुलशन भारती , पदमा गिडवानी, मालिनी अवस्थी, अतुल तिवारी , विनोद द्विवेदी , मीनू खरे ,हैदर बख्श क़व्वाल,हरिमोहन श्रीवास्तव,हरि प्रसाद सिंह, राज कुमार चटर्जी , गोपाल सिन्हा ,सआदत हुसैन खां कव्वाल और वरिष्ठतम सदस्य विलायत जाफ़री साहेब हर मायनो मे कला जगत के सिर मौर हैं ।एक पूरी पीढी इनके नक़्शे क़दम पर चल रही है । सरकार ने इन्हे सम्मान देकर पूरे कला जगत का सम्मान किया है ।
ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी,आकाशवाणी,लखनऊ,मोबाइल नं09839229128,darshgrandpa@gmail.com