इतिहास को देखा जाय तो हमेशा से सुर्खियां बटोरता रहा है उत्तर प्रदेश ।इस हफ्ते जब इस सूबे के सियासी पार्टी का अंदरुनी घमासान उबाल पर था तो उसी बीच पहले तो 23अक्टूबर की शाम " यश भारती "पुरस्कारों की हुई घोषणा और फिर 24अक्टूबर को सम्पन्न बहु प्रतीक्षित उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार वितरण समारोह ने प्रसार भारती से जुड़े कलाकारों की झोली भर दी ।इसे संयोग ही कहा जाएगा कि इतिहास में पहली बार आकाशवाणी और दूरदर्शन से जुड़ी शख्शियतों को थोक भाव में पुरस्कृत किया गया है।उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी के लखनऊ के गाडगे सभागार में सम्पन्न समारोह में राज्यमंत्री अरुण कुमार कोरी ने कला,संगीत और साहित्य से जुड़े 79लोगों को सम्मानित किया।इसमें रत्न सम्मान से सम्मानित लोगों में पं.छन्नू लाल मिश्र,उस्ताद सआदत हुसैन,अनिल रस्तोगी,जनाब विलायत जाफरी, (स्व.)मुद्रा राक्षस ,विदुषी सुलोचना बृहस्पति,सविता देवी,पं.राजन साजन मिश्र,पं. हरि प्रसाद चौरसिया,विदुषी एन.राजम और अनूप जलोटा शामिल थे ।अकादमी अवार्ड पाने वाली शख्शियतें थीं-श्री अफ़जाल हुसैन खां,गुलशन भारती,इक़बाल अहमद सिद्दीकी,अवधेश कुमार द्विवेदी,पद्मा गिडवानी,अमर नाथ मिश्र,शिवनाथ मिश्र,राम मोहन महाराज,गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव,राम जी लाल शर्मा,विमल पंत,रीना टंडन,चितरंजन ज्योतिषा,मालिनी अवस्थी,पं.बी.बी.गोस्वामी,राज कुमार चटर्जी,वी.बालाजी,पं.म.मो.उपाध्याय,दिनेश प्रसाद,परशुराम यादव,आशा धस्माना,विनोद कुमार द्विवेदी,संतोष कुमार मिश्र,रविनाथ मिश्र,मीनू खरे,हैदर बख्श क़व्वाल,एच.बसंत,हरि प्रसाद सिंह,सुधीर नारायण,शोभा कुदेशिया,अचला बोस,केवल कुमार,अरुण कुमार भट्ट,कमला कांत,पं.हरि मोहन श्रीवास्तव,राजीव शुक्ला,अतुल यदुवंशी,अख़्तर हसन आदि ।इनमें से ज्यादातर आकाशवाणी की सेवा में अभी भी हैं या रह चुके हैं।कुछ वे भी हैं जो आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों के ग्रेडेड कलाकार हैं और वे अनुबन्धित होते रहे हैं।प्रसार भारती परिवार इन सभी महानुभावों को बधाई और भविष्य में उत्तरोत्तर उपलब्धियां पाते रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहा है।इसी प्रकार "यश भारती"के लिए जिन 54विभूतियों को अलंकृत करने की घोषणा उ.प्र.सरकार ने की है उनमें भी अनेक महानुभाव प्रसार भारती परिवार से जुड़े हैं।उस्ताद गुलफाम,पंडित विश्वनाथ,काशीनाथ यादव,साबरी ब्रदर्स,मो.असलम वारसी,अनुपमा राग,केवल कुमार(सेवा निवृत्त संगीत संयोजक आकाशवाणी लखनऊ और आत्म प्रकाश मिश्र(कार्यक्रम अधिकारी दूरदर्शन लखनऊ) आदि इस सूची में शामिल हैं।इन सभी को प्रसार भारती परिवार की बधाई और शुभकामनाएं।उत्सवों के इन त्यौहारी दिनों में प्रसार भारती परिवार की झोली में समाई ये उपलब्धियां किसी अमूल्य उपहार से कम नहीं हैं।
ब्लाग रिपोर्टर :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी,आकाशवाणी,लखनऊ ।मोबाइल 9839329128