???????? ??????? ?? ????? ?????? ????? ????? ?? ???? ??????? !



लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में उस्ताद आमीर खां म्यूजिक सेंटर की ओर से गत 24मार्च की शाम गुरु शिष्य परम्परा क्रम में एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस आयोजन में सुश्री पूजा द्विवेदी और श्रीमती रश्मि चौधरी का गायन तथा डा0(श्रीमती)जयश्री राय का वायलिन वादन सम्पन्न हुआ ।संगत कलाकार थे तबले पर सर्वश्री प्रमोद मिश्र और आनन्द दीक्षित,सारंगी पर विनोद मिश्र और हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ।सुप्रसिद्ध "ए "ग्रेड की कलाकार और आकाशवाणी वाराणसी की सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि चौधरी ने राग पूरिया धनाश्री एवं राग हंसध्वनि में शास्त्रीय गायन और राग मांड में भजन की सफल ,सुरीली एवं रोमांचक प्रस्तुति दी।इनकी गायकी में इनकी गुरु माँ सुलोचना बृहस्पति जी की स्पष्ट छाप मिली ।इनके साथ तानपुरे पर सुश्री प्रतिभा मिश्रा और रंजना अग्रहरी ने संगत की ।

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखन ऊ,मोबाइल नं09839229128,ईमेलdarshgrandpa@gmail.com,

चित्र सौजन्य -प्रथमेश चौधरी

Subscribe to receive free email updates: