???????? ???????? - 1 ????? ?? ??????? ?? 70??? ????????



आकाशवाणी इलाहाबाद केंद्र 1फरवरी को अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है । इस अवसर पर एक से छह फरवरी तक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे ।1फरवरी को श्री यश मालवीय द्वारा लिखित श्री लोकेश शुक्ल और श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा निर्मित संगीत रूपक 'जीवन कल्याणी आकाशवाणी',2फरवरी को श्री आशीष चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत हिंदी काव्य गोष्ठी, 3फरवरी को श्रीमती रूपम नारायण द्वारा निर्मित विशेष कार्यक्रम 'स्वर स्मृतियों का अविस्मरणीय सफर' 4फरवरी को श्री मोहन धनराज द्वारा प्रस्तुत लोकभाषा काव्य गोष्ठी, 5फरवरी को श्रीमती रेनुराज द्वारा लिखित और श्री दीपेंद्र सिवाच द्वारा प्रस्तुत भेंटवार्ताओं पर आधारित विशेष कार्यक्रम और 6फरवरी को श्री दीपेन्द्र सिवाच लिखित और निर्मित रूपक 'प्रसारण के 69 वर्ष' का प्रसारण किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों को प्राइमरी चैनल मीडियम वेव 292.4 मीटर/1026 किलोहार्टज़ और एफ एम 100.3 मेगाहर्ट्ज़ पर दिन में 11 बजे से 11.30 बजे तक सुना जा सकता है।

Subscribe to receive free email updates: