Obituary:????? ?????? ?.?.???? ????? ?????? ?????? ???? ??? !


मूलत:शाहजहांपुर के निवासी दूरदर्शन लखनऊ के पूर्व सीनियर ए.ओ.श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय का कल रात लखनऊ में निधन हो गया ।वे 66वर्ष के थे ।लखन ऊ मे आज गोमती नदी के किनारे स्थित बैकुन्ठ धाम में उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।उन्होंने प्रसार भारती में सेवा की शुरुआत आकाशवाणी गोरखपुर से की थी और इलाहाबाद में लेखाकार भी रह चुके थे।गांधी फ़ैज ए आम कालेज,ए.बी.रिच इंटर कालेज(शाहजहांपुर)डी.ए.वी.डिग्री कालेज(लखन ऊ),सेंट एंड्र्यूज डिग्री कालेज,गोरखपुर विश्वविद्यालय (गोरखपुर)और लखनऊ विश्वविद्यालय उनकी शिक्षा के केन्द्र रहे।वर्ष 2011में वे दूरदर्शन लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए थे।अत्यन्त मिलनसार,कुशल और आध्यात्मिक रुचि वाले पांडेय जी जब सीनियर स्टेनो के रुप में आकाशवाणी गोरखपुर में पदासीन थे तब वर्षों तक मुझे उनका सानिध्य मिला था।वे गीता वाटिका, गोरखपुर के विख्यात संत राधा बाबा के प्रिय थे।उनके निधन से प्रसार भारती ने लेखा विभाग के एक पुरोधा को असमय खो दिया है।प्रसार भारती ब्लाग पूरे प्रसार भारती परिवार की ओर से उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।किसी कवि ने ठीक ही कहा है;
"जन्म पर रुदन,
मृत्यु पर रुदन।
जन्म मृत्यु एक है,
यही सही विवेक है।।"

ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल9839229228

Subscribe to receive free email updates: