???????? ?????? ??? ?? ???? ?? ??????? ?? ??????...



आकाशवाणी मुम्बई में भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज 'नए भारत' के निर्माण का संकल्प आकाशवाणी मुम्बई के कार्यालयाध्यक्ष एवम् अपर महानिदेशक कार्यक्रम वेस्ट झोन श्री एम.एस. थामस द्वारा आकाशवााणी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को दिलाया गया । इस अवसर पर ब्रॉडकॉस्टिंग हाउस मुम्बई के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । साथ ही मुम्बई आकाशवााणी के उपनिदेशक अभि. श्री आर.डी. ढवले, सहायक निदेशक कार्यक्रम श्री केलुस्कर भी मौजूद थे । इस अवसर पर आकाशवाणी महानिदेशालय दिल्ली से पधारी वरिष्ठ अधिकारी निदेशक प्रशासन सुश्री विनीता सूद भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं.
 Blog Report—प्रवीण नागदिवे, ARU, AIR Mumbai

Subscribe to receive free email updates: