Raju Singh Rathore defines Ranbir Kapoor’s stardom - राजू सिंह राठौड़ ने रणबीर कपूर के स्टारडम को दी नयी परिभाषा

When everyone else prefers to keep the followers updated about their whereabouts, Ranbir Kapoor goes against the tide to maintain his stardom. The Barfi star has always preferred to keep a low profile and that’s the reason you would not find his official account on any social networking website. The actor does not like ‘to lose his popularity by being visible every now and then.’
But isn’t social media a need to keep your fans engaged?
Raju Singh, owner of hypez.com answers it very logically by throwing light on the reality behind curtains. He says, “Social media is an extremely powerful tool to express ones opinion if used within limits. For celebrities like Ranbir Kapoor, it is essential to maintain a gap from the fans so as to keep them curious. Being stars of the industry, they deserve to enjoy the stardom and stardom is majorly about ‘a great deal of followers longing to find a glimpse of yours’.
Well, that seems as if Ranbir is tracing the footsteps of his father. Rishi Kapoor, the veteran actor mentioned about his concept of stardom in his autobiography ‘Khullam Khulla: Rishi Kapoor Uncensored.’ He talks about how he immensely enjoyed the stardom and loved to see his fans going crazy about him. Also, he admires the way Ranbir justifies his status and position as a part of film industry.
Ranbir Kapoor has been very bold and daring regarding his career choices. From Barfi-which worked quite well, to Jagga Jasoos which failed to impress the audience despite a new plot, every movie had something new to offer. And hardly there was a time when the actor got affected by the negative criticism from the people.
Speaking of the same, Raju Singh further adds, “his decisions exemplify his bold personality and an ignorant attitude towards the critics. Even if a decision taken by him ends up being disastrous, he feels happy about the fact that it was his personal choice and not a decision taken under the pressure of people’s expectations. That is another reason because of which he refrains from using social media.”
Nobody knows whose way is better, but undoubtedly Ranbir is a superstar with a huge fan following. 
ज़्यादातर अभिनेता चाहते हैं कि दर्शक उनके उठने-बैठने की पूरी खबर रखें। लेकिन अपनी शोहरत बनाये रखने के लिए रणबीर कपूर इस विचार के खिलाफ हैं। बर्फी फिल्म के नायक रणबीर सबकी नज़रों से दूर रहना पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनकी कोई भी ऑफिसियल अकाउंट  किसी भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट  पर नहीं मिलती।  वह मानते हैं कि उनकी सब बातें हर वक्त हर जगह पहुँचने पर उनकी लोकप्रियता को ठेस पहुंच सकती है।
लेकिन क्या सोशल मीडिया फैंस का ध्यान बनाये रखने का ही जरिया नहीं है?
सोशल मीडिया विशेषज्ञ राजू सिंह बड़े ही आसान शब्दों में पर्दे के पीछे की कहानी का खुलासा करते हुए यह कहते हैं कि सोशल मीडिया अपने मतों को व्यक्त करने के लिए एक बेहद ताकतवर साधन है। उसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। रणबीर कपूर जैसे जाने-माने अभिनेता के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वे अपने फैंस से कुछ दूरी बनाये रखें, ताकि वे लोग उनके प्रति हमेशा उत्सुक रहें। फ़िल्मी जगत के सितारे होते हुए यह ज़रूर सही है कि वह मशहूर होने का पूरा लुत्फ़ उठाएँ, ज़ाहिर है कि ऐसी प्रसिद्धि के चलते इनके सारे फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए तरसें।‘ 
ऐसे लग रहा है जैसे रणबीर अपने पिता के नक़्शे कदम पर चल रहे हैं। माहिर अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा “खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड” में अपनी प्रसिद्धि के बारे में लिखते हुए कहा है कि, किस तरह उन्हें बहुत ही ख़ुशी महसूस होती थी जब उन्हें अपने आस-पास अपने फैंस का दीवानापन नज़र आता था। उन्होंने अपनी ख्याति का पूरा आनंद लिया। उन्हें इस बात की भी बेहद ख़ुशी है कि रणबीर अपने दर्जे एवं रुतबे को फिल्म जगत में उचित सिद्ध करते हैं।
रणबीर कपूर ने अपने करियर में काफी बोल्ड और डेरिंग फैंसले लिए हैं। चाहे वो बर्फी जैसी हिट  फिल्म हो या जग्गा जासूस, जो नया प्लॉट पेश करने के बावजूद उतनी कामयाब ना हो पाई, हर फिल्म में कुछ नयापन देखने को मिला। शायद ही कोई ऐसा किस्सा सुनने में आया होगा जब की रणबीर विवादी चर्चा में रहने से उसको उन्होंने दिल पर लिया हो।
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए राजू सिंह ने कहा कि 'उनके फैंसले उनकी बोल्ड पर्सनालिटी और क्रिटिक को नज़रअंदाज़ करने के गवाह हैं। अगर उनका कोई निर्णय आखिर में ग़लत भी साबित हो, उन्हें इस बात की ख़ुशी रहती है कि यह उनका निजी फैसंला था और दूसरों की उम्मीदों के दबाव तले नहीं था। यह एक और वजह है जिसके लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल पसंद नहीं करते, ऐसा मुझे लगता है।
यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों में से किसका तरीका ज़्यादा बेहतर है। सैकड़ों की तादाद में उनके फैंस को देखते हुए इस बात में कोई शक नहीं है कि रणबीर एक बहुत ही खास एक्टर हैं।

Subscribe to receive free email updates: