Aakashvani Hamirpur celebrates foundation day



संवाद सहयोगी, हमीरपुर : आकाशवाणी हमीरपुर ने 25वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें स्थानीय कलाकारों, कंपीयर्स और कर्मचारियों ने भाग लिया। गायकों में अंकुश संदल, विनोद कुमारी, कंवर ¨सह, जीवन ¨सह और कंचन ठाकुर ने लोक गीतों की प्रस्तुतियां दीं। आमीर खां ने गजलों व अमाजीत ¨सह ने पंजाबी गीत गाकर समा बांधा। तबले पर जाने माने तबला वादक राजू बग्गा ने और हारमोनियम पर अर¨वद ने संगत की। सेवन कोर्ड बैंड के कलाकारों ने भी प्रस्तुतियों द्वारा वाहवाही बटोरी। आकाशवाणी शिमला से कार्यक्रम प्रमुख राजकुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी हमीरपुर ने 24 वर्षों के सफर में लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ है। यहां के कंपीयर्स ने प्रयोगात्मक तौर पर विशेष शैली द्वारा स्तरीय कार्यक्रम पेश किए हैं। आकाशवाणी हमीरपुर के कार्यालय अध्यक्ष तिलक राज टांक ने कहा कि मार्च माह में यहां नया ट्रांसमीटर लगाया जाएगा, जिससे श्रोताओं को और बेहतर गुणवत्ता मिलेगी। कार्यक्रम प्रमुख अजीत ¨सह गिल ने कहा कि आकाशवाणी हमीरपुर ने लोकप्रियता में अलग पहचान बनाई है।


Forwarded by :- Shri. Jhavendra Dhruw,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: