?????? ?? ?????? ?? ?????? ???? ??????? ?? ?? ???


हजारा (पीलीभीत) : इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र में तैनात एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी शारदापुरी में कमांडेंट ने ग्रामीणों को रेडियो बांटे। अब ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात आसानी से सुन सकेंगे। रेडियो पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आकाशवाणी के समाचार भी उन्हें अब आसानी से सुनने को मिल सकेंगे।

इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र में तैनात 49वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत मुख्यालय की बीओपी कैंप शारदापुरी में गुरुवार को वाहिनी कमांडेंट दिलबाग सिंह जी ने पहुंचकर सीविक्स एक्शन प्रोग्राम के तहत बार्डर क्षेत्र के गांव बाजारघाट, भगवानपुरी, नानकनगरी, बैल्हा, सिद्धनगर, शारदापुरी क्रेशर, भानपुरी खजुरिया,गोविंदनगर, टिल्ला नंबर 4, बिनोवा नगर समेत 10 गांवों के एक सौ सोलह ग्रामीणों को रेडियो का वितरण किया।

कमांडेंट ने कहा कि बार्डर क्षेत्र में समाचार पत्र व अन्य साधन उपलब्ध न होने से देश, प्रदेश, जिला समेत अन्य जानकारी नहीं मिल पाती है। रेडियो होने से ग्रामीण आकाशवाणी की खबरें व अन्य लाभदायक जानकारी सुगमता से सुन सकेंगे।

प्रधानमंत्री भी मन की बात रेडियो पर करते हैं। ग्रामीणों ने रेडियो मिलते ही ऑन कर बजट भाषण सुनना शुरू कर दिया। चिप लगी होने से लोग मनपसंद गाने आदि भी सुन सकेंगे।

इस मौके पर शारदापुरी कैप प्रभारी निरीक्षक भागमल जी, सहायक सेनानायक छोटेलाल जी, बसही के अलावा गोविंदनगर प्रधान अनीता देवी जी, बमनपुरी भगीरथ प्रधान गुरदेव सिंह जी के अलावा जवान व अधिकारीगण मौजूद रहे।

Subscribe to receive free email updates: